चोरी हुए एंडरॉयड स्मार्टफोन में कैसे पता करें आईएमईआई नंबर
हरेक मोबाइल फोन में एक यूनिक नंबर होता है जिसे आईएमईआई नंबर (इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्यूपमेंट आईडेंटिटी) कहा जाता है। सभी फोन का आईएमईआई नंबर अलग होता है इसी से फोन की पहचान होती है। यदि आपके फोन में दो सिम हैं तो दो आईएमईआई नंबर होंगे। आप कहीं भी रहें और यदि फोन का उपयोग कर रहे हैं तो आपके आईएमईआई नंबर के माध्यम से फोन का पता लगाया जा सकता है।
16 अंको का यह नंबर बेहद ही उपयोगी है। यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसी के माध्यम से आपने फोन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आईएमईआई नंबर होने पर यदि पुलिस चाहे तो यह पता कर सकती है कि आपके फोन का उपयोग कौन और कहां कर रहा है। इतना ही नहीं नेटवर्क आॅपरेटर्स यदि चाहे तो आपके फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकता है जिससे कि कोई उसका गलत उपयोग न कर सके।
फोन में कैसे पता करें आईएमईआई नंबर
किसी भी फोन में आईएमईआई नंबर पता करना बेहद ही आसान है। यह नंबर आपके फोन के बॉक्स पर भी लिखा होता है या फिर आप फोन में *#06# डायल कर पा सकते हैं। इसके अलवा यदि आप चाहें तो फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।
किसी भी फोन में आईएमईआई नंबर पता करना बेहद ही आसान है। यह नंबर आपके फोन के बॉक्स पर भी लिखा होता है या फिर आप फोन में *#06# डायल कर पा सकते हैं। इसके अलवा यदि आप चाहें तो फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।
चोरी हुए फोन में पता करें आईएमईआई नंबर
यदि आपका एंडरॉयड फोन चोरी हो गया या खो गया है और आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर पता करना है तो उसका भी तरीका है। आप किसी भी कंप्यूटर पर लॉगिन कर इस नंबर को पा सकते हैं। चोरी हुए फोन में आईएमईआई नंबर पता करने के लिए सबसे पहले
यदि आपका एंडरॉयड फोन चोरी हो गया या खो गया है और आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर पता करना है तो उसका भी तरीका है। आप किसी भी कंप्यूटर पर लॉगिन कर इस नंबर को पा सकते हैं। चोरी हुए फोन में आईएमईआई नंबर पता करने के लिए सबसे पहले
1. आपको किसी भी कंप्यूटर जिस पर इंटरनेट चल रहा हो उस पर गूगल सर्च में जाकर आप गूगल डैशबोर्ड लिख कर सर्च करें।
2. यहां आपको सबसे पहले लॉगिन का विकल्प मिलेगा। आप अपने जीमेल अकाउंट जिससे आपने एंडरॉयड फोन में लॉगिन किया था से लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद यह आपको पर्सनल इन्फो एंड प्राइवेसी पर ले जाएगा।
4. थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको गूगल डैशबोर्ड का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
5. इसके साथ ही कई आॅप्शन खुलकर आ जाएंगे। थोड़ा नीचे ही एंडरॉयड का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। इसके साथ ही उन सभी एंडरॉयड फोन की जानकारियां आ जाएंगी जिनका आपने उपयोग किया था। इसके साथ ही उनके आईएमईआई नंबर भी उपलब्ध होंगे।
Aap ko post kaisi lagi ya problem ho aap comment kar ke bata sakte ho....
Tags,
chori huye phone ka imei number kaise pata kare,imei number jane,imei number kaise dekhe,imei num kya hai mobile khone pr kaise dekhe,आय एम् इ आय नंबर कैसे जाने गुम हुए फ़ोन का
aapka bataya gaya trick to kaam nahi kar raha hai phone ki jankari to aa rahi hai lekin imei number nahin dikh raha hai
ReplyDeleteNice
ReplyDelete