आपका सैमसंग गैलेक्सी फोन हो रहा है गर्म तो जानें उसे ठीक करने का तरीका
यदि आप सैमसंग के उपभोक्ता हैं तो आपके फोन में गर्म होने और बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत हो सकती है। हाल में बहुत से सैमसंग उपभोक्ताओं ने इस तरह की शिकायत की है। यह समस्या मुख्य रूप से उंचे रेंज के सैमसंग फोन में देखने को मिल रही है। हालांकि इस समस्याप्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के उन फोंस में गर्म होने की समस्या देखी जा रही है जिनमें वीआर सपोर्ट है। हाल में कई रेडइट यूजर जिनके फोन में वीआर सपोर्ट है उन्होंने इस तरह की शिकायत की है।
एक यूजर का कहना है कि पिछले कुछ माह से मोरा फोन सही तरह से कार्य कर रहा था लेकिन आज जब मैं सुबह उठा और मैंने चार्जर से अपना फोन हटाया। उस वक्त तक फोन पूरी तरह से चार्ज था लेकिन थोड़ी ही देर में यह 86 फीसदी तक रह गया और लगभग एक घंटे के उपयोग के दौरान 57 फीसदी तक बैटरी पावर हो गया।
यदि आप भी सैमसंग के उपभोक्ता हैं और आपके फोन में भी वीआर सपोर्ट है तो इस तरह की स्मसया हो सकती है। कई उपभोक्ता ऐसे थे जो बैटरी खत्म होने के साथ ही फोन को बेहद गर्म होने की शिकायत कर रहे थे। यदि आपको फोन की बैटरी जल्द खत्म हो रही है और गर्म हो रहा है तो इसके लिए
1. सबसे पहले अपने सैमसंग गैलेक्सी फोन के मेन्यू को ओपेन करें और सेटिंग में जाएं।
2. यहां से आपको ऐप्लिकेशन मैनेजर में जाना है।
3. इसमें आपको वीआर सर्विस का विकल्प मिलेगा उसे आपेन करें।
4. आप वीआर सर्विस को डिसेबल कर सकते हैं या फिर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
फिलहाल के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है। हो सकता है कि बाद में सैमसंग कोई अपडेट देकर इसे ठीक कर दे और आपको वीआर ऐप्ल्किेशन को अनइंस्टॉल न करना पड़े।
To dosto dekha kaise hum apne phone ko garam hone se bacha sakte hai...
ट्रिक कैसी लगी जरूर बताइये
Tags,mobile garam hone se kaise bachaye,garam mobile kyon hota hai,mobile ko har wakt safe kaise rakhe
0 comments:
Post a Comment
Comment kar ke puche